नई दिल्ली अपडेट। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? इससे पहले सिसोदिया ने पीएम मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक बयान भी शेयर किया है, जिसमें वो सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
सिसोदिया ने लिखा- क्या नौटंकी है मोदी जी?
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”
लुकआउट नोटिस जारी होने से पहले सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था- माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब.
सीबीआई पर पीएम मोदी का पुराना बयान
दरअसल, इस वीडियो में पीएम मोदी सीबीआई के राजनीतिकरण और उसके दुरुपयोग पर बोल रहे हैं। यह बयान पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए दिया था। इसमें वह कह रहे हैं, “सीबीआई निर्दोष लोगों को परेशान करने में लगी है। सीबीआई को कभी न कभी हिंदुस्तान की जनता को जवाब देना पड़ेगा। मैं सीबीआई के अधिकारियों से भी कहना चाहता हूं कि राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सीबीआई के लोग हथियार बन रहे हैं और गुजरात सरकर के अफसरों को परेशान करने में लगे हैं। गुजरात सरकार के हमारे मंत्रियों को जेल में डाल रहे हैं। मैं सीबीआई अधिकारियों को चेतावनी देता हूं कि आप लोकतंत्र की मर्यादाओं में उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सत्य को सत्य के रूप में लोगों के सामने लाना चाहिए। झूठ फैलाने के नाम पर गुजरात को तबाह करने के कारनामे बंद होने चाहिए। देश को अब सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा। सीबीआई राजनीतिक कामों में जुटी हुई है।”
सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ जारी किया नोटिस
बता दें दिल्ली में शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।