HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सोमेश्वर घाटी के बजेल गांव के यशपाल बने सेना में ​लेफ्टिनेंट

अल्मोड़ा: सोमेश्वर घाटी के बजेल गांव के यशपाल बने सेना में ​लेफ्टिनेंट

👉 क्षेत्र का नाम किया रोशन, गांव में खुशी की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर घाटी में खुशी की लहर है। वजह है कि इस घाटी के एक लाल अपनी प्रतिभा के बल पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। यह लाल है यशपाल सिंह खड़ाईं, जो घाटी के रनमन क्षेत्र के बजेल गांव के निवासी हैं।

उल्लेखनीय है कि यशपाल बचपन से ही मेधावी रहे हैं। यशपाल का वर्ष 2019 में एनडीए में चयन हुआ। उनके पिता मदन सिंह खड़ाई भारतीय सेना से कैप्टन रैंक से सेवानिवृत्त हुए है जबकि माता उमा देवी गृहिणी हैं। यशपाल ने प्राथमिक शिक्षा आनंद वैली स्कूल सोमेश्वर से ली है जबकि हायर सेकेंडरी की परीक्षा जम्मू और इंटरमीडिएट की परीक्षा देहरादून से पास की। उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अर्जित कर गांव, क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि की भनक लगते ही गांव में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments