विधानसभा बाजपुर से यशपाल आर्य ने तो नैनीताल से बेटे संजीव आर्य ने कराया नामांकन
नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में संजीव आर्य ने अपना नामांकन करा लिया है। तो वहीं विधानसभा बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया है। मंगलवार को संजीव आर्य पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, डॉ. हरीश बिष्ट व नवीन पंत आदि प्रस्तावकों के साथ जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन कार्यालय पहुंचे एवं रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम प्रतीक जैन को नामांकन पत्र सोंपे।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की नगर के मल्लीताल स्थित एक होटल में बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर संजीव का स्वागत किया और उनकी जीत को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : अस्पताल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी युवक, हड़कंप