प्यार, इनकार और मौत… यशश्री शिंदे मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा

Yashashri Shinde Murder Case Revealed | पहले रहस्यमयी तरीके से वो लड़की गायब हो गई। फिर चौबीस घंटे के अंदर घर से ही कुछ दूरी…

प्यार, इनकार और मौत... यशश्री शिंदे मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा

Yashashri Shinde Murder Case Revealed | पहले रहस्यमयी तरीके से वो लड़की गायब हो गई। फिर चौबीस घंटे के अंदर घर से ही कुछ दूरी पर उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली। फिर तीन दिन गुजरते-गुजरते सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मौत से पहले लड़की की कुछ रहस्यमयी तस्वीरें दिखाई दीं। उन्हीं कैमरों की फुटेज में उस लड़की का पीछा करते हुए एक अंजान शख्स का नजर आया और इसके बाद नवी मुंबई के यशश्री मर्डर का सनसनीखेज सच सामने आ गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

मौत की वजह बना ‘सीक्रेट लव’

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हुई 20 साल की यशश्री शिंदे के कत्ल की इस वारदात के पीछे ऐसी अजीब और चौंकाने वाली कहानी सामने आएगी, ये खुद पुलिस वालों ने भी नहीं सोचा था। लेकिन अब जब पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है, तो ना सिर्फ उरण की रहने वाली यशश्री की मौत की असली वजह सामने आ गई है, बल्कि ये भी क्लीयर हो गया कि दुनिया वालों की नजरों से बचते-बचाते एक ‘सीक्रेट रिलेशनशिप’ में रहने का फैसला ही यशश्री की ज़िंदगी पर भारी पड़ गया। उसका कातिल कोई और नहीं बल्कि वही ‘सीक्रेट लव’ था, जिस पर वो घरवालों से या फिर शायद खुद से भी ज्यादा ऐतबार करती थी।


कुचल दिया था चेहरा और प्राइवेट पार्ट

एक कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली यशश्री 25 जुलाई को अपने घर से गायब हो गई थी। वो अपने घरवालों से किसी दोस्त से मिलने जाने की बात कह निकली थी, लेकिन इसका बाद उसका कुछ पता नहीं चला। घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन इससे पहले कि पुलिस या घरवाले उसे जिंदा ढूंढ पाते, उरण के ही कोटनाका इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास उसकी लाश मिल गई। उसकी लाश पर चाकुओं से वार किए जाने के कई निशान थे और साथ ही लड़की के चेहरे और प्राइवेट पार्ट को भी क़ातिल ने बुरी तरह बिगाड़ दिया था।

प्यार, इनकार और मौत... यशश्री शिंदे मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा

पहले दिन से ही था दोस्त पर शक

हालांकि, मामले की जांच कर रही उरण पुलिस और नवी मुंबई क्राइम ब्रांच को पहले ही दिन से इस मामले में लड़की के एक पुराने दोस्त दाऊद शेख पर शक था, लेकिन जब सीसीटीवी की तस्वीरों ये साफ हो गया कि उस रोज़ मौका-ए-वारदात पर दाऊद शेख ही लड़की के पीछे-पीछे गया था, तो कहानी काफी हद तक साफ हो गई। लड़की का कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी उसके और दाऊद के बीच हो रही बातचीत की तस्दीक कर रहा था। और जैसा कि अक्सर जुर्म के मामलों में होता है, इस वारदात के बाद ही दाऊद नवी मुंबई से गायब हो चुका था।

पकड़े जाने पर कुबूल कर लिया जुर्म

ऐसे में नवी मुंबई पुलिस ने कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया और आखिरकार गुलबर्गा जिले से दाऊद को धर दबोचा। गिरफ्त में आने के बाद दाऊद ने यशश्री शिंदे का क़त्ल करने की बात तो कबूल कर ली, लेकिन इसके साथ ही उसने क़त्ल की जो वजह बताई वो हैरान करने वाली थी।

हैरान करने वाली है कत्ल की वजह

यशश्री और दाऊद एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही जानते थे। दोनों रिलेशन में थे। लेकिन बीच में रिलेशन में दरार आ गई थी। अपनी बेटी का यौन शोषण करने के इल्ज़ाम में यशश्री के घरवालों ने दाऊद को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा दिया था। जेल में रहने के दौरान कुछ दिनों तक तो उसका यशश्री से कनेक्शन टूट गया था, लेकिन बाहर आने के बाद उसकी फिर से लड़की से बात होने लगी। लेकिन इसके बाद जब दाऊद ने अपने हिसाब से इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो मामला बिगड़ गया। असल में दाऊद यशश्री को अपने साथ अपने होम स्टेट यानी बेंगलुरु ले जाना चाहता था। लेकिन यशश्री इसके लिए तैयार नहीं था और दाऊद अक्सर अपनी बात मनवाने के लिए उसे ब्लैकमेल किया करता था।

प्राइवेट तस्वीरों के सहारे ब्लैकमेलिंग

दरअसल, दाऊद के पास यशश्री की कुछ पुरानी प्राइवेट तस्वीरें थीं। जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देकर वो यशश्री को ब्लैकमेल करता था। इस वारदात से पहले भी दाऊद ने उसे खुद से मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी। और तब दाऊद ने वही हथकंडा आज़माया। उसने अपनी और यशश्री की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद यशश्री ने परेशान हो कर दाऊद से बात की और उसे तस्वीरें डिलीट करने को कहा। दाऊद ने कहा कि वो एक ही शर्त पर ये तस्वीरें डिलीट करेगा, अगर वो उससे मिलने आ जाए। इस पर यशश्री उससे मिलने के लिए राज़ी हो गई। और दाऊद ने सोशल मीडिया से वो तस्वीरें डिलीट कर दीं।

पहले ही कत्ल की तैयारी करके बैठा था दाऊद

तय प्रोग्राम के मुताबिक 25 जुलाई को वो दफ्तर के लिए निकली, लेकिन चूंकि उसे दाऊद से मिलने जाना था, उसने ऑफिस में हाफ डे ले लिया था। इसके बाद वो अपनी एक सहेली के घर भी गई और फिर वहां से दाऊद की बताई हुई जगह यानी कोटनाका की तरफ चली गई। लेकिन यही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित हुई। उसे नहीं पता था कि दाऊद पहले ही उसका क़त्ल करने की तैयारी किए बैठा है।

चाकू से किया कत्ल

कोटनाका पहुंचते ही दोनों के बीच अपने रिलेशनशिप को लेकर कहासुनी हो गई। दाऊद उसे अपने साथ बेंगलुरु चलने को कह रहा था, लेकिन यशश्री इसके लिए तैयार नहीं थी। वो चाहती थी कि दाऊद उसकी तस्वीरें सिर्फ सोशल मीडिया से ही नहीं बल्कि अपने मोबाइल फोन से भी डिलीट कर दे। और दाऊद इसी रिजेक्शन को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। यशश्री ने कभी ख्वाबों में भी नहीं सोचा था, लेकिन पहले से अपने साथ चाकू लेकर पहुंचे दाऊद ने यशश्री पर अचानक ही चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर किया और उसकी जान ले ली। और जब इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने उसके निजी अंगों को भी बुरी तरह से ज़ख्मी किया और वहां से भाग निकला। यशश्री की जान लेने के साथ ही उसे इस बात का अहसास हो गया था कि वो आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा। और इसी वजह से उसने फरारी काटने के लिए अपने एक दोस्त से कुछ रुपये भी उधार लिए।

ऐसे सामने आया आरोपी के एक दोस्त का नाम

इधर, जब यशश्री की लाश मिली तो पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी और जल्द ही दाऊद का सच सामने आ गया। अब पुलिस ने दाऊद की तलाश करने के साथ-साथ यशश्री के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के साथ-साथ दूसरे टेक्निकल इनवेस्टिगेशन की शुरुआत की। इस सिलसिले में एक और लड़के का नाम भी सामने आया। मोहसिन. असल में मोहसिन दाऊद का ही एक दोस्त है, जिससे यशश्री के मोबाइल फोन पर कई कॉल हुए थे और यशश्री ने भी उसे कॉल किए थे। ऐसे में मोहसिन भी पुलिस की रडार पर आ गया। शक पैदा हो गया कि कहीं मोहसिन भी तो इस क़त्ल में शामिल नहीं है? या फिर ये मामला लव ट्रायंगल का तो नहीं है। लेकिन फिर तफ्तीश में ये साफ हुआ कि जब-जब दाऊद और यशश्री में लड़ाई होती थी और दोनों एक दूसरे को ब्लॉक कर देते थे, तो फिर उनकी बातचीत मोहसिन के फोन से ही हुआ करती थी।

रिजेक्शन पर कत्ल या कोई साजिश?

बहरहाल, फिलहाल नवी मुंबई पुलिस ने दाऊद को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है, ताकि वो ये पता कर सके कि क्या उसने ये कत्ल सिर्फ एक इनकार पर ही कर डाला या फिर इसके पीछे कोई और साज़िश थी? पुलिस क़त्ल की साज़िश और कत्ल से पहले उसके दिमाग में चल रही बातों को भी समझना चाहती है। साभार- आजतक

उत्तराखंड : देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *