HomeUncategorizedबागेश्वर : स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

बागेश्वर : स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। विश्व पृथ्वी दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। धरा को बचाने के लिए पौधारोपण किया गया। वन विभाग ने इंटर कालेज हड़बाड़ में शिविर लगाया। ग्रामीणों को वनों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।

अटल उत्कृष्ट पदम सिंह परिहार राइंका वज्यूला में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। हमारी धरती, हमारी शक्ति थीम पर पेंटिंग, कविता पाठक, भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुईं। भाषण में अनुज कुमार, करुणा तिवारी, हर्ष परिहार, दीक्षा आर्य, पेंटिंग में खुशबू, तनीषा बिष्ट, गौरव नौटियाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। प्रधानाचार्य दीपक आर्य ने पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर तथा सुसज्जित बनाने की शपथ दिलाई।

कहा कि इस तहर के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के संस्कार आएंगे तथा वह धरती की रक्षा के लिए काम करेंगे। रासेयो अधिकारी शिवबरन राजपूत ने कहा कि स्वयंसेवी निरंतर भूजल संरक्षण, नवीनीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग तथा पर्यावरणीय जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता आलोक पांडे ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका राजेश्वरी कार्की, हिमानी जोशी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments