HomeUttarakhandNainitalमोटाहल्दू न्यूज : बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने हेतु कार्यशाला का आयोजन

मोटाहल्दू न्यूज : बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने हेतु कार्यशाला का आयोजन

मोटाहल्दू। ब्लॉक संसाधन केंद्र धाैलाखेड़ा विकासखंड हल्द्वानी में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडे जाने हेतु वर्कशीट तैयार किए जाने के उद्देश्य से ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ हरेंद्र कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को बच्चों हेतु बनाई जाने वाली वर्कशीट के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए। मिश्रा ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े जाने हेतु इस कार्यशाला का महत्वपूर्ण स्थान है।


इस कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखे जाने के उद्देश्य से वर्कशीट तैयार की जाएंगी वर्कशीट बच्चों के व्यावहारिक जीवन से संबंधित होंगी। जिसमें बच्चा शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ा रहेगा और उसका अपने पाठ्यक्रम से भी टच रहेगा ताकि शिक्षा के प्रति निरंतरता बनी रहेगी। कार्यशाला के बाद तैयार वर्कशीट को प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाया जाएगा जिसे बच्चे हल करके पुनः विभिन्न माध्यमों से अपने-अपने विषयों के शिक्षकों को लौट आएंगे और शिक्षक उन्हें चेक करके आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।


इस कार्यशाला में प्रथम 2 दिन जूनियर हाई स्कूल के बच्चों हेतु वर्कशीट तैयार की जाएगी और अगले 2 दिन प्राइमरी विद्यालय के बच्चों हेतु वर्कशीट तैयार की जाएगी जिन्हें विभिन्न माध्यमों से शिक्षक बच्चे तक पहुंचाएंगे आज की कार्यशाला में मुख्य रूप से डिकर सिंह पडियार, आशीष बिष्ट,डा. मंजू पांडे उदिता, डॉक्टर वीना लोहनी, चंपा मेहरा ,रेखा उपरेती, उदय राज सिंह, राजेंद्र राठौर, मदन सुयाल, सरिता सामंत, मोहनी पुरी गोस्वामी, राजेंद्र राठौर, भुवन गुणवन्त ,विकास जायसवाल ,भावना कांडपाल, ममता आर्य, राजेंद्र रावत, सपना महतोतिया, रेखा जोशी, दीप लता भट्ट, वंशीधर दुर्गापाल, ठाकुर दत्त पांडे, पूर्ण लाल कनौजिया, चंद्रा अधिकारी आदि शामिल थे |

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments