घर वापसी : अल्मोड़ा से 88 मजदूर 04 बसों से उत्तर प्रदेश भेजे
अल्मोड़ा। लंबे समय से लॉकडाउन के दौरान यहां फंसे मजदूरों को उनके मूल प्रदेश भेजे जाने की कवायत चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 88 मजदूरों को 04 बसों के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों से उनके गन्तव्य को रवाना किया गया जिसमें लखीमपुर 12, बरेली व मुरादाबाद के 11-11, रामपुर 06, पीलीभीत 08, बिजनौर व अलीगढ के 5-5, गाजियाबाद 04, लखनऊ व प्रतापगढ़ के 3-3, कासगंज, कानुपर, कुशीनगर, श्रावस्ती, सुल्तापुर, गाजीपुर के 2-2, बलिया, बहराईच, हरदोई, देवरिया, जौनपुर, अयोध्या, गोरखपुर एवं गौतमबुद्ध के 01-01 मजदूर शामिल थे। सभी व्यक्तियों का विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण एवं भोजन उपलब्ध कराने के उपरान्त उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इन व्यक्तियों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एसओपी के अनुरूप बसों के माध्यम से भेजा गया। इन मजदूरों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह को भेजा जा रहा है।