Uncategorized
बागेश्वर ब्रेकिंग : खड़िया माइंस में घायल हुए मजदूर की जिला अस्पताल में मौत
बागेश्वर। बागेश्वर के रीमा तहसील के दोफाड़ में खड़िया माइंस में काम कर रहें मजदूर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। मृतक मोहन पुरी (25) पुत्र गोविंद पुरी निवासी दोफाड़ का रहना वाला था। मोहन खड़िया माइंस में बतौर मजदूर काम करता था। आज सुबह भी रोज की तरह वो काम पर गया था। माइन में पहुंच कर बिना सुरक्षा उपकरण के काम रहें मोहन के सर पर पत्थर गिरने से वो घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल बागेश्वर लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उत्तराखंड के बागेश्वर में शुरू हुआ एक और चिपको आंदोलन