Almora News: सीएम की घोषणाओं में शामिल योजनाओं पर प्राथमिकता से काम हो—डीएम, समीक्षा कर कहा—विकास कार्य धरातल पर दिखें
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिता के आधार पर पूर्ण किया जाय और विभिन्न विभागों को घोषणा के तहत प्राप्त धनराशि पर तत्काल टैण्डर की कार्यवाही कर लें। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में जनपद स्तर पर प्रस्ताव लम्बित हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से आगणन तैयार कराते हुए शासन को प्रेषित कर दें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गम्भीरता से लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। जिस भी विभाग स्तर पर किसी कारण कोई कार्य लम्बित हैं, वे आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित कर लें। अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की गुणवत्ता का भी परीक्षण करें ताकि कार्यों में कोई कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य धरातल पर नजर आयें, ऐसे उद्देश्य से काम हो। डीएम ने निर्देश दिये कि अपने स्तर पर कोई भी प्रस्ताव या योजना लम्बित न रखें। बैठक में उन्होंने शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, वन, खेल, नगर विकास, जिला पंयायत आदि विभागों से सम्बन्धित घोषणाओं की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।