सीएनई रिपोर्टर, हल्दूचौड़
यहां जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में कथित रूप से बिक रही अवैध कच्ची शराब के विरोध में आक्रोशित महिलाओं ने आज हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया। जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा।
आज रविवार को पुलिस चौकी क्षेत्र के जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में बेची जा रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट गया। बड़ी संख्या में महिलाएं हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचीं। घेराव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।
महिलाओं का आरोप था कि गांव में दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। जिस वजह से दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह शराबी आने—जाने वाली महिलाओं पर अक्सर ही वह अभद्र टिप्पणी करते हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। गांव में ही शराब बिकने की वजह से नए उम्र के बच्चे भी वहां पहुंचने लगे हैं। जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। जयपुर बीसा के प्रधान दिनेश आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता कबड़वाल, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का, पूर्व प्रधान उमेश कबडवाल, दयाकिशन कबडवाल समेत दर्जनों महिलाओं ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।