सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा अशोक के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की महिलाएं UPWWA की जिलाध्यक्ष डा. नंदिता के निर्देशन में बेकरी कोर्स कर रही हैं। इसी के तहत आज क्रिसमस पर उन्होंने शानदार केक बनाए।
महिलाएं कुछ नया करें और आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए समय—समय पर नये—नये कार्यक्रम UPWWA के माध्यम से कराए जा रहे हैं। इस बीच यहां 03 दिवसीय निःशुल्क बेकरी कोर्स चल रहा है। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बालिकाओं को सुमित बेकरी धारानौला में प्रशिक्षक मनोज द्वारा बेकरी आयटम पाइन एप्पल, बटर स्कॉच, बनिला, स्ट्राबरी, रेड वेलवेट, ब्लेक फारेस्ट केक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।