HomeCrimeकिच्छा ब्रेकिंग : मनचले फुटवेयर व्यापारी को महिलाओं ने दुकान में घुसकर...

किच्छा ब्रेकिंग : मनचले फुटवेयर व्यापारी को महिलाओं ने दुकान में घुसकर पीटा, बचाने आया शुभचिंतक भी आया चपेट में

किच्छा । नाबालिग लड़की को छेड़छाड़ के इरादे से फोन करना फुटवेयर व्यापारी को महंगा पड़ गया । पीड़िता लड़की की मां व बड़ी बहन ने आरोपी व्यापारी को फोन पर खरी-खोटी सुनाने के बाद उसकी दुकान पर पहुंच कर व्यापारी की जमकर पिटाई लगा दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा । लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में व्यापारी से हुई मारपीट का मामला नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार नगर के एक सिनेमा घर के पीछे एक युवक की जूते की दुकान है । सूत्रों के अनुसार व्यापारी युवक द्वारा पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के फोन पर आए दिन फोन करते हुए छेड़छाड़ की जा रही थी । जानकारी के अनुसार व्यापारी ने जब लड़की के मोबाइल पर फोन किया तो घर पर मौजूद लड़की की मां ने फोन उठा लिया और व्यापारी को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की चेतावनी दे डाली। महिला व परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद पता चला कि आरोपी युवक की उसके घर के निकट ही जूते की दुकान है। आरोपी की पहचान होने के बाद लड़की की बड़ी बहन दुकान पर पहुंची और आरोपी व्यापारी युवक को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए उसके कई थप्पड़ जड़ दिए। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। व्यापारी द्वारा दुकान पर आई लड़की से अभद्रता किए जाने के बाद लड़की की मां तथा उसके पिता भी मौके पर पहुंच गए । आरोपी युवक द्वारा लगातार अभद्रता किए जाने से तीनों का पारा हाई हो गया और तीनों ने मिलकर आरोपी व्यापारी की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी । इस बीच मौके पर बीच बचाव के लिए पहुंचे एक ट्रांसपोर्टर के रिश्तेदार युवक की भी पीड़िता के परिजनों ने पिटाई लगा दी। महिला के अनुसार आरोपी द्वारा लंबे समय से उसकी नाबालिग लड़की को फोन कर छेड़छाड़ की जा रही थी । महिला के अनुसार इस संबंध में उसके द्वारा पूर्व में कई बार आरोपी युवक को समझाने तथा भविष्य में छेड़छाड़ न करने को लेकर समझाने का भी प्रयास किया गया , परंतु आरोपी व्यापारी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। महिला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में आरोपी युवक द्वारा पुनः कोई हरकत की गई तो वह आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग करेगी। जूता व्यापारी सहित बीच-बचाव को आए उसके दोस्त के साथ महिला व उसकी पुत्री द्वारा सड़क के बीच सरेआम चप्पलों से की गई पिटाई का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub