CrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग: महिला सिपाही ने चार दिन पहले पीटा व्यापारी, मामले ने अब पकड़ा तूल
लालकुआं। महिला सिपाही द्वारा व्यापारी की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ गया है। घटना 8 मई की है। किसी बात पर एक महिला सिपाही द्वारा व्यापारी की करी गयी थी पिटाई। व्यापारी का कहना है कि डर की वजह से व्यापारी ने यह बात किसी को नहीं बताई।
आज मामला संज्ञान में आने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट सहित कई पदाधिकारी पीड़ित व्यापारी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उसका उपचार के साथ मेडिकल कराया। बिष्ट ने कहा कि इस मामले से वे पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होंने व्यापारी का मेडिकल कराने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रावाई की की जाएगी।
उधर, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबी सम्मल ने भी कहा है कि पूरा व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ा है।