✍️ जिला अस्पताल अल्मोड़ा का मामला, पीएमएस को सौंपा ज्ञापन
✍️ जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
✍️ कमेटी से करवाई जाएगी जांच, फिर होगी कार्रवाई: पीएमएस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल में आपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते एक महिला की मौत होने का मामला चर्चा में आया है। इस मामले में मृतका के पति समेत कई लोग आज जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी और आपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें आपरेशन करने वाले सर्जन के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की पुरजोर मांग उठाई है।
मामले के मुताबिक अल्मोड़ा नगर के गंगोला मोहल्ला निवासी दीपक कुमार जोशी ने बच्चेदानी का आपरेशन कराने के लिए अपनी पत्नी मुन्नी जोशी को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में 9 अप्रैल 2024 को भर्ती कराया गया था।आपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसे रेफर किया गया और परिजन उसे लेकर राममूर्ति अस्पताल बरेली ले गए। जहां उपचार करने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में अब जिला अस्पताल में महिला का आपरेशन करने वाले सर्जन पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है। इस संबंध में आज मृतका के पति दीपक कुमार जोशी समेत कई लोग जिला अस्पताल पहुंचे और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी को ज्ञापन सौंपा। उन्हें मामले से अवगत कराया।
ज्ञापन में मृतका के पति दीपक कुमार जोशी ने अवगत कराया है कि उनकी पत्नी मुन्नी जोशी का 10 अप्रैल 2024 को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में बच्चेदानी का आपरेशन हुआ। उनका आरोप है कि जिला अस्पताल में उनकी पत्नी के आपरेशन व उपचार में घोर लापरवाही बरती गई है। यही नहीं आपरेशन करने के बाद तीसरे दिन ही संबंधित सर्जन अवकाश पर चले गए। जब तीसरे दिन उनकी पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ गई, तो उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को राममूर्ति अस्पताल बरेली ले गए। जहां उसका उपचार के दौरान 25 अप्रैल 2024 को उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने पीएमएस से मामले में आपरेशन करने वाले सर्जन एवं उनके साथ लगे स्टाफ की लापरवाही की जांच कराने और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मृतका के पति दीपक कुमार जोशी, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुरुरानी, दीपक जोशी, भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन भट्ट, ईश्वर उपाध्याय, कृष्णा तिलारा, कमलेश सनवाल, शुभम जोशी, आयुष जोशी, जीवन सिंह आदि शामिल रहे।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी ने बताया कि उन्हें इस आशय का ज्ञापन प्राप्त हुआ है और अब इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।