सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। बस बैक करते समय पीछे खड़ी एक महिला चपेट में आकर घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अठपैसिया के पास गाड़ी बैक करते समय 60 वर्षीया तुलसी देवी चपेट में आ गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है।
उपचार कर रही चिकित्सक डॉ. सावित्री ने बताया कि महिला के पैर और कमर में गंभीर चोट है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

