
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि, घटना के वक्त महिला का पति अपने साले की मंगनी में गया हुआ था। बद्रीपुरा काठगोदाम निवासी 30 वर्षीय रचना पत्नी राजेन्द्र कुमार लंबे समय से बीमार बताई जा रही है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक का पति काठगोदाम में ड्राई क्लीनर का कार्य करता है, इसने दो बच्चे हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : भाजपा को लगा बड़ा झटका, मंडल अध्यक्ष ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
महाभारत के ‘भीम’ का निधन, आखिरी दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे प्रवीण कुमार सोबती