अरे वाह : पति बता कर प्रेमी के साथ क्वारेंटाइन हो गई महिला कांस्टेबल

नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी इस लिए पति बता दिया ताकि…




नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी इस लिए पति बता दिया ताकि वह उसके साथ क्वारनटीन हो सके। इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपने पति की जगह अपने प्रेमी को अपने साथ क्वारनटीन करवा दिया। प्रेमी शादीशुदा था, जब वह तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला।

उसकी पत्नी जब क्वारनटीन सेंटर पहुंची तो उसे अंदर जाने से रोका गया। अंत में वह बजाज नगर थाने पहुंची और पति की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ भूषण कुमार उपाध्याय से मामले की जांच के आदेश दिए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला कांस्टेबल अविवाहित है और उसके एक सहकर्मी की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे क्वारनटीन में रखा जाना था, इसी दौरान वह दूसरे व्यक्ति के साथ क्वारनटीन में चली गई.
अधिकारी ने कहा कि बाद में पता चला महिला जिस व्यक्ति को अपना पति बता रही थी वह उसका प्रेमी है जो डाक विभाग में काम करता है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

इसके बाद मामले का खुलासा होने पर दोनों को अलग किया गया। व्यक्ति को दूसरे क्वारनटीन सेंटर में भेजा गया। जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल और व्यक्ति पिछले साल अक्टूबर में मिले थे, तभी से ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *