HomeBreaking Newsउत्तराखंड : भाई के जेल जाने के बाद बहन ने संभाला नशे...

उत्तराखंड : भाई के जेल जाने के बाद बहन ने संभाला नशे का कारोबार, अब हुई गिरफ्तार

रुद्रपुर। आपने सुना होगा पिता का कारोबार बेटी या बेटा संभालता है या फिर घर का कोई अन्य सदस्य। यह तो हुई सामान्य कारोबार की बात। लेकिन कभी आपने ये सुना है कि नशे का कारोबार भी घर का कोई सदस्य संभालता है। नहीं ना। यहां ऐसा हुआ है भाई के जेल जाने के बाद उसका नशे का कारोबार उसकी बहन ने संभाला। चौक गए ना। लेकिन ये कारोबार ज्यादा दिन नहीं चला। आखिरकार पुलिस को इसका पता चला, जिसके बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने 51.10 ग्राम स्मैक और 40 हजार 320 रूपए के साथ महिला को गिरफ्तार किया।

एसओजी/एडीटीएफ की टीम व थाना रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने 32 वर्षीय तोष कौर पत्नी गुरनाम सिंह निवासी ग्राम गिधौर नानकमत्ता हाल निवासी प्रीत बिहार कॉलोनी रम्पुरा थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम को अभियुक्ता के कब्जे से कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक से कमाएं 40320/- रु. नगद बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया गया कि वह नानकमत्ता थाने के हिस्ट्री सीटर तारा सिंह की बहन है तथा नानकमत्ता के ही ग्राम गिधौर निवासी लाली, कंक्की व उनके नौकर कुल्वन्त उर्फ कन्तू से 2000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक व काला बूटा गिधौर निवासी बिट्टू से नशे के इंजैक्शन लाकर जीरो बन्दा नानकमत्ता व रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में बेचती है।

नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगभग 06 माह पूर्व तारा सिंह को अवैध स्मैक व नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वह तब से जेल में है और तारा सिंह का कारोबार उसकी बहन तोष कौर द्वारा किया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्ता तोष कौर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर 290/2022 धारा 08/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उत्तराखंड : पत्नी से हुआ विवाद तो गुस्साए पति ने अपनी 4 माह की बच्ची को जमीन पर पटका, दर्दनाक मौत

गौरवान्वित : कुलपति प्रो. एनके जोशी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित, हर्ष की लहर

हल्द्वानी/लालकुआं : मौसम ने बदला करवट, तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub