Almora Breaking: दो व्यक्तियों के सहयोग से युवक उड़ा ले गया नाबालिग लड़की

— रिपोर्ट दर्ज होने के नौ घंटे में पुलिस ने बरामद की बालिका— युवक व उसके दो सहयोगी पोक्सो एक्ट में हुए गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर,…




— रिपोर्ट दर्ज होने के नौ घंटे में पुलिस ने बरामद की बालिका
— युवक व उसके दो सहयोगी पोक्सो एक्ट में हुए गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को एक युवक बहला—फुसलाकर भगा ले गया। ऐसा करने में उसका दो अन्य व्यक्तियों ने सहयोग किया। जैसे ही मामले की तहरीर चौखुटिया थाने में दर्ज हुई, तो पुलिस ने त्वरित गति से हरकत में आई और गहन छानबीन करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 09 घंटे के अंदर बालिका का बरामद कर लिया गया और तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया।

मामले के मुताबिक गत बुधवार को जिले के चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी कि उसकी 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री को तीन युवक भगा कर ले गए। इस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज की। जैसे मामला संज्ञान में आया, तो मामले की गंभीरता से समझते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने थानाध्यक्ष चौखुटिया को नाबालिग को ढूंढने तथा मामले में संलिप्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के ​सख्त निर्देश दिए। थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस ने नाबालिग बालिका की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस सुरागरसी—पतारसी की और सूचनाओं का संकलन किया। त्वरित व ठोस कार्रवाई के फलस्वरूप गत दिवस ही शाम नाबालिग लड़की को द्वाराहाट से पहले सुरईखेत तिराहे से आरोपी विशाल चंद्र के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही 19 वर्षीय आरोपी युवक विशाल चंद्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम नारसिंह, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा को लड़की को बहला—फुसलाकर अपने साथ ले जाकर गलत कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 363, 366ए आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया।

पुलिस तफ्तीश के अनुसार मामले नाबालिग लड़की को भगाने में मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले महेश चंद्र (50 वर्ष) पुत्र प्रेम राम, निवासी ग्राम उडलीखान, थाना चौखुटिया, अल्मोड़ा व शिवा शंकर आगरी उर्फ शंकर कुमार (39 वर्ष) पुत्र तिलाराम आगरी, निवासी बसकनिया सिरौली, ​थाना चौखुटिया, अल्मोड़ा शामिल रहे। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ भी उक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के साथ हेड कांस्टेबिल दीपक कुमार, कांस्टेबिल मनोज कुमार व महिला कांस्टेबिल रित रानी शामिल रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *