हल्द्वानी न्यूज : शराब खुले आम और चाय छिप-छिपकर बेची जा रही है, ऐसा पहली बार देखा : हेमंत साहू

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने प्रदेश में लगाए गए दो दिवसीय लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने के राज्य सरकार के फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के फैसले को जन विरोधी और शराब को बढ़ावा देने वाला बताते हुये कड़ी आलोचना की है।
साहू ने कहाँ 70 साल में पहली बार शराब खुले आम और चाय छुप-छुप कर बेचीं जा रही है। वाकई में देश बदल रहा है आम जनता अपने जरूरी कार्य के लिए भी बाहर नहीं निकल सकती। शराब माफिया को फायदा पहुँचाने के लिये सरकार ने शराब को आवश्यक वस्तु में शामिल कर देवभूमि का अपमान किया जिसका जनता 2022 के चुनाव में अपने वोट के माध्यम से करारा जवाब देगी। साहू ने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं विधायकों पर कार्यवाही नहीं होने पर भी गहरा रोष प्रकट करते हुये कहा कि दोषी भाजपाई नेताओं पर कार्यवाही नहीं हुई तो जनहित में उग्र आन्दोलन किया जायेगा।