रानीखेत। पलायन रोको पहाड़ बचाओ समिति के संयोजक डा. प्रमोद नैनवाल ने मंगलवार को सिमलखेत में हुए गौ तस्करी संबंधी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर उनका नाम का दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रानीखेत में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में डा. प्रमोद ने कहा कि क्षेत्र में गौ तस्करी, मानव तस्करी के साथ ही शराब व अफीम का धंधा पिछले कुछ सालों से तेजी से बढ़ रहा है। सरकार को गत 10 सालों की घटनाओं की एसआईटी जांच करनी चाहिए। यह पता लगाया जाना जरूरी है कि ऐसी घटनाओं के पीछे किसी गिरोह का हाथ तो नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का प्रबंध करना चाहिए, ताकि गौवंशीय पशुओं का संरक्षण हो सके और इन पशुओं को गौ तस्करों के चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों के लोगों व असामाजिक तत्वों ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया में वीडियो के जरिये उनका नाम लिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ वे कानूनी कार्यवाही करेंगे।
श्री नैनवाल ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल निजी स्वार्थ के लिए गांवों को आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। जिन्हें मुहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनके राजनैतिक जनाधार व लोकप्रियता को बढ़ते देख कुछ राजनैतिक दल व असामाजिक तत्व उनकी छवि धूमिल करने व चरित्र हनन का प्रयास कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में व्यापार संघ के महामंत्री हर्षवर्धन पंत, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, छात्रसंघ महासचिव सुधांशु भट्ट, पूर्व प्रधान जीवन सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश पांडे व छात्रनेता अनंत भैसोड़ा शामिल थे।
रानीखेत: गौ तस्करी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो- डा. प्रमोद, दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई
रानीखेत। पलायन रोको पहाड़ बचाओ समिति के संयोजक डा. प्रमोद नैनवाल ने मंगलवार को सिमलखेत में हुए गौ तस्करी संबंधी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच…