हल्द्वानी ब्रेकिंग : व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले 03 गिरफ्तार, भेजा जेल

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। गत 01 दिसंबर को काठगोदाम क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ मारपीट व चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने…

व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले 03 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। गत 01 दिसंबर को काठगोदाम क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ मारपीट व चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 03 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। मुकदमा दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर तीनों चाकूबाज धरे गए। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

पैसों को लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र में गत 01 दिसंबर को सागर रत्ना रेस्टॉरेंट के सामने खाने-पीने की दुकान पर रात्रि करीब 09:15 बजे पैसों के लेने देन को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान 03 व्यक्तियों द्वारा दुकान स्वामी के पति विक्रम कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया था।

उक्त घटनाक्रम में 02 दिसंबर, 2023 को घायल की पत्नी वादिनी की तहरीर पर धारा-326/323/504 भादवि0 के अंतर्गत बनाम पंकज, विक्की,पवन पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ने जारी किये निर्देश

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर तलाश करते हुए 03 को गत दिवस गैस गोदाम रोड शीशमहल काठगोदाम से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी —

  • पंकज जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी गायत्री नगर कैनाल रॉड काठगोदाम जनपद नैनीताल
  • विजय कुमार उर्फ विक्की पुत्र हरि किशन आर्य निवासी टंगर ब्युराखाम काठगोदाम जनपद नैनीताल
  • पवन कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शीशमहल बस्ती थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विवेचक उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम), राजवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व योगेश कुमार शामिल रहे।

गौरवान्वित : उत्तराखंड की मनीषा कार्की बनीं राज्यपाल मिजोरम की एडीसी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *