Uncategorized

हल्द्वानी ब्रेकिंग : गोला रेंज की टीम ने अवैध खनन परिवहन करते हुए तीन डंपरों को मुखानी चौराहे के पास से पकड़ा, सीज


हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में आज गोला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम ने मुखानी चौराहे के पास से उप खनिज ले जाते हुए वाहनों का पीछा कर तीनों वाहनों को उप खनिज जांच हेतु रोका गया तो वाहनों के चालक वाहन को रोड के किनारे खड़ा कर भाग गए। तीनों वाहनों की तलाशी लेने पर तीनों वाहनों में उपखनिज लदा मिला तथा वाहन में लदे उपखनिज के कोई भी वैंध प्रपत्र नहीं मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वाहन संख्या UK 02CA 1233, UK07CC 0056, UK 03CA 0866 को सीज कर दिया गया है, साथ ही टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि अवैध उपखनिज कहां से लाया जा रहा था। इसको लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। टीम में प्रमोद बिष्ट उपराजिक, हेम जोशी वन दरोगा, राजेंद्र पालीवाल व.आ., हरीश पाठक सा.क., वाहन चालक हयात सिंह और शिव सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती