Breaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand

किच्छा ब्रेकिंग : बीवी झगड़कर मायके गई तो शराब पीकर फंदे से झूल गया पति, मौत

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो

किच्छा । पति पत्नी के बीच विवाद होने के बाद पत्नी के मायके जाने से आहत पति ने मदिरा का सेवन करने के बाद फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार मूल रूप से पंजाबी मोहल्ला, किच्छा निवासी यशपाल राठौर वर्तमान में नालंदा स्कूल के निकट परचून की दुकान चलाकर अपना भरण-पोषण कर रहा था । स्थानीय लोगों के अनुसार 3 दिन पूर्व यशपाल राठौर का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया था , जिसके बाद उसकी पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को साथ लेकर मायके चली गई। पत्नी व बच्चे के मायके जाने के बाद यशपाल राठौर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था । आज सुबह कुछ लोगों ने यशपाल का शव देखा तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया । थाना पुलिस मृतक के परिजनों का आने का इंतजार कर रही है । स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पत्नी व बच्चे के मायके जाने से परेशान होने के बाद बीती रात्रि यशपाल राठौर ने मदिरा का सेवन किया और इसी बीच घर पर लगे कुंडे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यदि आप हमारे पूर्व के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर तत्काल कीजिए ज्वाइन और अपने मोबाइल पर प्राप्त कीजिए सबसे विश्वसनीय और लेटस्ट ख़बरें —

https://chat.whatsapp.com/F0j3WLuZ4Xl9NTIgXYlfW9

https://youtu.be/qHeeC4OnOpQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती