पुलिस ने यत्र—तत्र काफी ढूंढा और अपनी बहिन के घर मिली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एक महिला पति से किसी बात पर अनबन के बाद नाराज होकर घर से चले गई। पति ने यत्र—तत्र तलाशा लेकिन उसका पता नहीं चला, तो मुश्किल में पड़े पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस टीम ने काफी तलाश की और लगातार प्रयास के बाद महिला को बरामद कर लिया। महिला अपनी बहन के घर मिली। काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंप दिया।
मामले के मुताबिक गत 16 दिसंबर को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी बात में अनबन होने के कारण घर से नाराज होकर कहीं चली गयी है, जिसकी ढूढ़खोज करने पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इस पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला को सभी संभावित स्थानों पर तलाशा और सर्विलांस सेल की मदद से सुरागरसी-पतारसी की। इन प्रयासों के चलते गुमशुदा महिला को रानीखेत क्षेत्र में स्थित अपनी बहिन के घर में मिली। पुलिस ने पति-पत्नी की थाना द्वाराहाट में काउंसलिंग कराई और इसके बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक विजयपाल, हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, महिला कांस्टेबल संगीता गोस्वामी, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद शामिल रहे।