Bageshwar Breaking: पारा चढ़ा, तो सीएम की घोषणा की प्रतियां जलाईं

— एनएचएम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि आज तक नहीं मिली— प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त, आंदोलन तेज करने का निर्णय सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरएनएचएम कर्मियों ने मुख्यमंत्री…




— एनएचएम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि आज तक नहीं मिली
— प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त, आंदोलन तेज करने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एनएचएम कर्मियों ने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। एक साल बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिले पर नाराजगी जताई। नाराज कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के घोषणा की प्रतियां आग के हवाले कर दी। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।

एनएचएम कर्मी गुरुवार को क्षय रोग क्लीनिक के सामने एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहं हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर मुख्यमंत्री ने एनएचएम कर्मियों को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। यह घोषणा गत वर्ष राज्य स्थापना पर की थी। एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। उन्होंने सीएम पर वादाखिलाफी तथा कर्मिचारियों को बरगलाने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने कोविड काल में अपनी जान हथेली में रखकर कार्य किया। सरकार उन्हें इनाम देने के बजाए बरगनाले में लगी है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। नाराज कर्मचारियों ने सीएम की घोषणा की प्रतियां आग के हवाले कर दी। इस मौके पर भुवन जोशी, हरगोविंद आर्य, पंकज रावत, नीरज उपाध्याय, अनूप कांडपाल, मनोज पुरोहित, भूपेंद्र रावत, नसरीन सांगा, गौरव बोरा, नवीन शाही, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *