सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज आबकारी विभाग व जिला प्रशासन की साझा टीम ने यहां मदिरा की दुकानों में छापे मारे। जिसमें मदिरा की ओवर रेटिंग एवं अनियमितताओं की जांच की गई। इस दौरान 04 दुकानों में ओवर रेटिंग की अनियमितता पाई गई।
यह छापे शासन के निर्देशानुसार मारे गए। जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि आज अल्मोड़ा प्रथम (रोडवेज) एवं अल्मोड़ा द्वितीय (सब्जी मंडी), धारानौला, एनटीडी, भुजान, गणाई, पाटली, मासी, मर्चूला, भिकियासैंण, भतरोंजखान व मोलेखाल में स्थित देशी एवं अंग्रेजी मदिरा की दुकानों में छापेमारी हुई। जहां अनियमितता पाई गई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।