HomeBreaking Newsरामनगर न्यूज : मुख्यमंत्री ने पद पर रहते हुए गैरसैंण में जमीन...

रामनगर न्यूज : मुख्यमंत्री ने पद पर रहते हुए गैरसैंण में जमीन खरीद कर क्या संदेश दिया : उपपा

रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गैरसैण में जमीन खरीदने को राज्य की अवधारणा की भावना के खिलाफ बताते हुए आरोप लगाया कि वे गैरसैंण को भी नौकरशाहों,पूंजीपतियों, माफिया, दलालों को आमंत्रित कर देहरादून लखनऊ की तर्ज पर राजधानी का मॉडल तैयार कर रहे हैं।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने मुख्यमंत्री,भाजपा व आरएसएस से सवाल किया कि बिना मुख्यमंत्री, नौकरशाहों ,ठेकेदारों, दलालों ,माफियाओं के जमीन खरीदे बगैर क्या कहीं राजधानी का निर्माण व विकास नहीं हो सकता। उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने कहा कि अपने लिए जमीन खरीदने के बजाय मुख्यमंत्री यदि गैरसैण राजधानी क्षेत्र में किसी सार्वजनिक व जनहित से जुड़े कार्य के लिए जैसे विश्वविद्यालय, एम्स की तर्ज पर अस्पताल या जड़ी बूटियों से संबंधित किसी बड़े कारखाने के लिए जमीन लेते या अधिग्रहण करते हैं तो उससे वहां स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता तथा विकास के नए रास्ते भी खुलते तथा लोग अपने गांव की ओर लौटते लेकिन मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद जिस तेजी के साथ पद पर रहते जमीन की खरीद-फरोख्त की है। उससे उन्होंने बिल्डर्स, माफिया नौकरशाहों के लिए रोडमैप तैयार कर दिया है कि आप आओ, स्थानीय लोगों की जमीनों को ओने पौने दामों में खरीदो तथा उन्हें बेदखल करो, शासन प्रशासन आपको पूरा संरक्षण व सहयोग करेगा। यह सब खेल रिवर्स पलायन ,रोजगार ,विकास के नाम पर होगा और यही भाजपा,भाजपा नीत सरकार की अवधारणा है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह गैरसैंण राजधानी को माफिया, नौकरशाहों, दलालों, ठेकेदारों की राजधानी ना बनने दें यदि ऐसा हो गया तो यह शहीदों की शहादत का अपमान होगा वही राज्य की अवधारणा को खत्म करना जैसा होगा जो कोई भी नहीं चाहेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub