HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: ये कैसा कृषि प्रसार! 8—10 सालों तक फार्म पाला—पोषा और...

Almora News: ये कैसा कृषि प्रसार! 8—10 सालों तक फार्म पाला—पोषा और इस तरफ देखना भी छोड़ दिया

— कृषि प्रसार एवं ज्योति राम कांडपाल नदी घाटी पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र का मामला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के दूरस्थ ब्लाक स्याल्दे अंतर्गत कैहड़गांव क्षेत्र में संचालित हुए कृषि प्रसार एवं ज्योति राम कांडपाल नदी घाटी पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के अस्तित्व पर सवाल उठने लगा है, क्योंकि पंतनगर विश्वविद्यालय की छत्रछाया में पिछले 8—10 सालों तक इसका पालन—पोषण हुआ, मगर अब इसकी तरफ देखना भी छोड़ दिया। औद्यानिकी क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रेम गिरी गोस्वामी समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व कृ​षकों को इस बात की पीड़ा है। इस आशय का उचित कार्रवाई के लिए एक ज्ञापन डीएम को सौंपा है।

Ad Ad

ज्ञापन के अनुसार जनपद अल्मोड़ा के दूरस्थ विकासखंड स्याल्दे की विनोद नदी घाटी कृषि व बागवानी के लिए उत्तम है। यहां कृषि व बागवानी की अपार संभावनाओं पर खरा उतरने के उद्देश्य से पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति डा. बीएस बिष्ट ने कृषि प्रसार एवं ज्योति राम कांडपाल नदी घाटी पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने के लिए विशेष प्रयास किए। इन प्रयासों से शुरू हुए केंद्र का फार्म तैयार करने के लिए 300 नाली भूमि चयनित हुई। जिसके लिए कैहड़गांव के कृषकों ने 150 नाली भूमि दान कर दी। बकायदा नियमानुसार इसका रजिस्ट्रेशन किया गया

इसके बाद इस कृषि प्रसार क्षेत्र में पिछले 8—10 सालों तक लगातार कृ​षकों को उन्नत सब्जी व फलों के पौध उपलब्ध कराए गए। इसका लाभ भी कृ​षकों को मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश करीब दो साल से इस क्षेत्र में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ने ध्यान देना छोड़ दिया है। यहां तक विश्वविद्यालय का कोई वैज्ञानिक, अधिकारी या कर्मचारी यहां देखने तक नहीं आया। इससे संबंधित कृषक स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस कृषि प्रसार केंद्र की अनदेखी से क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश पनप रहा है।

इस अनदेखी से सेवानिवृत्त ​सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं औद्यानिकी क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रेम गिरी गोस्वामी भी आहत हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों की ओर से एक संयुक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। जिसमें उक्त् कृषि प्रसार केंद्र को खुलवाकर क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया है। ज्ञापन में श्री गोस्वामी के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भगवान सिंह, सुंदर सिंह नेगी, पिंकी रजवार, राजेंद्र सिंह, ललित मोहन, निर्मला, भूपाल सिंह, हेमा देवी, गोपाल सिंह, खीमानंद जोशी व गजेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments