HomeUttarakhandDehradunदेहरादून न्यूज: ओएनजीसी के सहयोग से सफाई साथियों को वेस्ट वारियर्स ने...

देहरादून न्यूज: ओएनजीसी के सहयोग से सफाई साथियों को वेस्ट वारियर्स ने दिए स्वच्छता किट

देहरादून। नगर निगम द्वारा कचरा बीनने (सफाई साथी) को पहचान देने का कार्यक्रम का आज विधिवत् शुभारंभ किया गया। देहरादून के चूनाभट्टा, करगी चौक और सपेरा बस्ती, बिंदल नदी सहित बारह स्थानों पर किए गए सर्वे के बाद इन 560 सफाई साथियों को औपचारिक आईडी कार्ड, दस्ताने और एक रिफ्लेक्टर कोट पहचान स्वरूप प्रदान किये गये, जिस पर “सफाई साथी” लिखा हुआ है। नगर निगम कार्यालय में मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन, इंचार्ज सीएसआर राम राज द्विवेदी और महाप्रबंधक कमलेश डोभाल ने एक सादे कार्यक्रम में महिला सफाई साथी को यह सामान प्रदान किया गया।

ओएनजीसी देहरादून और वेस्ट वारियर्स सोसाइटी द्वारा इस पहल का समर्थन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देहरादून में सभी सफाई सहायकों द्वारा सरकारों की योजनाओं को उपलब्धता के अनुसार और अधिक सुलभ बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान महापौर सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के साथ ओएनजीसी के सहयोग से चल रही योजनाओं की प्रगति आख्या के विषय में समूह महाप्रबंधक एवं प्रधान निगमित प्रशासन वी. के. जैन (जीजीएम – एचसीए) और रामराज द्विवेदी (जीएम, इंचार्ज सीएसआर) द्वारा वार्ता की गयी।

उल्लेखनीय हो कि ओएनजीसी के सहयोग दो बड़ी योजनायें जिनमें घंटाघर का सौन्दर्यीकरण, निगम के विभिन्न 12 वार्ड में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएसआर टीम से नरेश सूद, एल एम लखेरा और वेस्ट वारियर्स सोसाइटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रबंधक नवीन कुमार सडाना भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments