Bageshwar News: इंटर कालेज गागरीगोल में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत, खिलाड़ी थायत व बोरा समेत मेधावी बच्चे सम्मानित

गरुड़्र (बागेश्वर): इंटर कॉलेज गागरीगोल में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कबड्डी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक…

गरुड़्र (बागेश्वर): इंटर कॉलेज गागरीगोल में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कबड्डी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता पवन थायत व उनके कोच भुवन बोरा को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव एवं नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर लगन से पढ़ाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि आज का युवा भविष्य की धरोहर है। उन्होंने विद्यायल की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि एनसीसी कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल अजय सिंह भंडारी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा ने विद्यालय के पूर्व छात्र व कब्बडी में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता पवन थायत व उनके कोच भुवन बोरा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अवसर पर यूथ गेम आल इंडिया नेशनल चैंपयनशिप कब्बडी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यालय के पूर्व छात्र पवन सिंह थायत का सम्मान समारोह । विद्यालय के प्रबंधक दीपक पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की प्रगति एवं समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने एनसीसी के कमाण्डेन्ट श्री भंडारी से विद्यालय में एनसीसी की सीनियर डिवीजन यूनिट की स्वीकृति दिलाने की मांग की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवधार कनसेरी संचालन एनएस अलमियां व हेम उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पंत, देवेंद्र सिंह नेगी, कैप्टन गोपाल सिंह राना, कैप्टन पूरन सिंह मेहता, कैलाश खुल्बे, बलवंत गिरी, शोभन सिंह पिमोली, नंदन सिंह सजवाण, विनोद कांडपाल, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *