शादी की खुशियां मातम में बदलीं
चंपावत के लोहाघाट–घाट राजमार्ग पर बारातियों से भरी बोलेरो 200 फीट गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत और 5 घायल। रेस्क्यू रातभर चला, पुलिस जांच जारी।
सीएनई रिपोर्टर, चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले से गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लोहाघाट–घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के पास एक बारातियों से भरी बोलेरो (नंबर UK04 TB 2074) अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई हुई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद देर रात बारात दुल्हन को विदा कर वापस लौट रही थी। रात करीब 2:30 बजे बागधारा के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा।

तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, फायर कर्मी और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अंधेरा और खाई गहरी होने के बावजूद रेस्क्यू टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घायलों को निकालकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया।
उपचार कर रहे डॉ. विराज राठी और डॉ. अजीम के अनुसार, पांच घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले लोग
रेस्क्यू टीम ने सुबह होते ही सभी शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान इस प्रकार है—
- भावना चौबे
- प्रियांशु (6 वर्ष)
- प्रकाश चंद्र उनियाल (40 वर्ष)
- केवल चंद्र उनियाल
- सुरेश नौटियाल (32 वर्ष)
इस हादसे ने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। दिल्ली निवासी सुरेश चौबे की पत्नी भावना और बेटा प्रियांशु की मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा चेतन चौबे (5 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है।
गंभीर रूप से घायल लोग
- धीरज
- राजेश (14 वर्ष)
- चेतन चौबे (5 वर्ष)
- भास्कर पांडा
- देवदत्त (38 वर्ष)
क्या चालक नशे में था?
प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि हादसे के वक्त वाहन चालक नशे में था, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अनुसार, घटना की सघन जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चंपावत जिले में बारात का वाहन खाई में गिरने की दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। खुशियों से भरा विवाह समारोह एक ही पल में शोक में बदल गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और घायलों का उपचार जारी है।

