HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जनपदों में बारिश-बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जनपदों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Uttarakhand Weather| सोमवार को उत्तराखंड में दिनभर हल्की धूप रही। आज मंगलवार को भी प्रदेश के पहाड़ी जिलों में धूप खिली हैं। वहीं हल्द्वानी में धूप तो लालकुआं समेत में उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिले में कोहरा छाया हुआ हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल बुधवार से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, राज्य में मौसम के करवट बदलने की संभावना है। 11 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी और रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में मध्यम कोहरा छाया रहने की संभावना है। जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

12 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम वर्षा की संभावना हैं, जबकि उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ भागों में कोहरा छाया रहेगा।

13 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के देहरादून (पर्वती क्षेत्र) तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की मामूली संभावना है। उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

इधर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर जैसे जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 03 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने की संभावना भी है। ज्ञात रहे कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अच्छी बारिश के कयास लगाये जा रहे हैं।

कोहरे के चलते हवाई सेवा प्रभावित

उधम सिंह नगर के पंतनगर से इंडिगो कंपनी की पंतनगर-दिल्ली हवाई सेवा कोहरे के चलते 10वें दिन भी निरस्त रही। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया कि अधिक कोहरा होने के कारण दृश्यता समस्या बनी है। राज्य में अन्य हवाई और रेल सेवाएं नियमित हैं।

हल्द्वानी : पोते का जन्मदिन मनाने आए दादा की अचानक मौत, परिजनों में कोहराम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments