आ सकती है धूल भरी आंधी, हवाओं की रहेगी तीव्र रफ्तार
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदानों में जहां चटख धूप के साथ ही तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक तूफान, ओलावृष्टि व बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर 19 अप्रैल को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना है। चटख धूप खिलने पर तेज गर्मी का अहसास हो रहा है।
इधर मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। कल 18 अप्रैल, 2023 को कई क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही धूल भरी आंधी आ सकती है।
जारी सूचना में कहा गया है कि बुधवार 19 अप्रैल, 2023 को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस हेतु आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल, 2023 को कई जगह तीव्र अंधड़ और धूल भरी आंधी के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 03 दिन तक गर्मी से निजात मिलेगी और पहाड़ों में बादल छाए रह सकते हैं। Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Pithoragarh, Bageshwar में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है। 19 अप्रैल को पहाड़ों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
बता दें कि इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। गत दिवस देहरादून में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 18.5 रहा। ऊधमसिंह नगर में अधिकतम 38 व न्यूनतम 16.1, मुक्तेश्वर में अधिकतम 25.9 व न्यूनतम 10.6 तथा नई टिहरी में अधिकतम तापमान 24.9 और न्यूनतम 12.2 रहा है।
इधर आज सोमवार को कई पर्वतीय जनपदों में दोपहर 12 बजे से आकाश में बादल छा गये हैं। बारिश का मौसम बनने लगा है। बादल घिरने से लोग धूप की तपन से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।
स्कूटी सवार युवक—युवती ने इंस्पेक्टर को सड़क पर घसीटा