मौसम अपडेट : इन तारीखों में उत्तराखंड में भारी बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून। Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में आज चटख धूप खिली है, हालांकि दो रोज बाद बारिश और बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ शनिवार से सक्रिय होने का अंदेशा है।
Heavy rain, snowfall alert: उल्लेखनीय है उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम में काफी ठंडक है। सुबह-शाम मैदानी व पहाड़ी इलाकों में काफी ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने मुताबिक शुक्रवार तक मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिलेगी लेकिल पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार से सक्रिय होने की संभावना है। जिससे 29 व 30 जनवरी को कई जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

Latest update issued by Meteorological Department : मौसम विभाग की ओर से जारी लेटस्ट अपडेट के अनुसार 29 और 30 जनवरी को अधिकांश जनपदों में तीव्र बारिश तथा पहाड़ों में बर्फ पड़ने की संभावना है। हालांकि इससे पूर्व उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। ज्ञात रहे कि मंगलवार रात से बुधवार की सुबह तक तमाम जनपदों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं, केदारनाथ और बदरीनाथ में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हुई है।