देहरादून| उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। हल्द्वानी, अल्मोड़ा समेत कई जिलों में बारिश और बर्फबारी जारी है।
इधर मौसम विभाग ने भी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई थी। मौसम का पूर्वानुमान सही साबित होता दिख रहा है कई जिलों में वर्षा और बर्फबारी शुरू हो गई है।
हल्द्वानी का मौसम
हल्द्वानी में मौसम का रुख बदला, बीते दिन चटक धूप खिलने के बाद देर रात से शुरू हुई बारिश का क्रम सुबह 9 बजे के आसपास थमा। जिससे एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया। हालांकि करीब एक घंटे के बाद चटक धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया।
अल्मोड़ा का मौसम
वहीं अल्मोड़ा में सुबह 8 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई है। घरों में अलाव जलने लगे हैं। ठंड में काफी इजाफा हो गया है।