सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
Weather Alert, Uttarakhand – उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसे लेकर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अभियान अपने चरम पर है। वहीं इसी बीच एक बार फिर मौसम ने भी अपना रुख बदल लिया है। कई जिलों में बारिश और बर्फवारी शुरु हो चुकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 फरवरी को राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 2500 मीटर से ऊपर वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं 10 फरवरी को राज्य के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आपको बता दें कि, राज्य के अल्मोड़ा, नैनिताल, उधम सिंह नगर, देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। अलबत्ता, सियासी सगर्मियों के बीच इस समय फरवरी माह में अभी भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है। एक बार फिर मौसम के बदलाव के बाद और ठंड बढ़ सकती है। बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव से ठीक पहले बारिश और बर्फबारी जहां प्रचार अभियान में मुसीबत बनी हुई है वहीं आम आदमी की दिक्कतें भी बढ़ रही है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी से राज्यभर में कई मार्ग भी खोलने का कार्य जारी है तो वहीं बारिश और बर्फबारी से और दुश्वारियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
उधर नैनीताल जनपद अंतर्गत मुक्तेश्वर, खनस्यूं, ओखलकांडा व धानाचूली में जबरदस्त बर्फवारी शुरू हो चुकी है। यह मौसम की दूसरी बर्फवारी है। जिसके बाद जहां शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। खेत—खलिहान बर्फ से लद गये हैं, जिससे काश्तकारों को नुकसान पहुंचने की सम्भावना है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में बर्फ के चलते काफी फिसलन है और दुर्घटनओं की आशंका बनी हुई है। कई जगह यातायात प्रभावित होने की भी सूचना है।