HomeUttarakhandBageshwarशराब के नशे में काट रहा था हंगामा, शांति भंग में हुआ...

शराब के नशे में काट रहा था हंगामा, शांति भंग में हुआ गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग और उपद्रव करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की है। शराब के नशे में गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करके हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंद्रशेखर घोडके के सख्त निर्देशों पर पूरे जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर गड़बड़ी और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मजवे निवासी कैलाश चंद्र जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी को धर दबोचा।

नशे में था आरोपी, काट रहा था हंगामा

आरोपी कैलाश जोशी सार्वजनिक स्थान पर पूरी तरह से नशे में था और उसके द्वारा की जा रही गाली-गलौज और अभद्र हरकतों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि बागेश्वर पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की अभद्रता या नशेबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments