सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के लमगड़ा थाना पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 138 एनआई अधिनियम के तहत वारंटी सुन्दर सिंह पुत्र बची सिंह, निवासी ग्राम बचकान्डे, तहसील जैती लमगड़ा को उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी, कांस्टेबिल गिरीश चन्द व राजेन्द्र लाल वर्मा को सुरागरसी पतारसी के बाद आज चायखान तिराहा लमगड़ा से गिरफ्तार कर लिया।