सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड की कटौती बंद करने की मांग मुखर हो गई है। राज्य कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक पेंशनर्स में इसको लेकर भारी उबाल है। उन्होंने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
शनिवार को स्थानीय होटल परिसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष केशवानंद जोशी ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर गोल्डन कार्ड बनवाया, जिसमें उनकी पेंशन काटी जा रही है, जबकि गोल्डन कार्ड का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। बुढ़ापे में उन्हें पैसे की जरूरत होती है। वह भी काट कर मिल रही है। सरकार को तत्काल गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती को बंद करना होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार ने यदि नवंबर माह में कटौती बंद नहीं की तो वह दिसंबर माह से आमरण अनशन, धरना, प्रदर्शन आदि शुरू करेंगे। बैठक में बालादत्त तिवारी, बची गिरी, बचे सिंह रावत, त्रिलोक देव, केशर सिंह कनवाल, नारायण सिंह गढ़िया आदि मौजूद थे।