almora news: भर्ती में आने वाले युवकों से न लें मनमाना किराया, होटलों मालिकों को किया सचेत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत में आगामी 15 फरवरी से एक माह तक चलने वाली सेना की भर्ती के मद्देनजर थाना कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने आहज रानीखेत नगर के होटल व धर्मशालाओं के मालिकों व मैनेजरों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि 15 फरवरी से भर्ती में विभिन्न क्षेत्रों के युवा शामिल होंगे। जो यहां होटलों व धर्मशालाओं में ठहरेंगे। आगाह किया गया कि भर्ती के दौरान युवाओं से अधिक या मनमाना किराया नहीं लिया जाना चाहिए तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के बारे में बताया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी। बैठक में प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी, वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम, समेत व्यवसायी निर्मल बिष्ट, हरीश कुमार, जगदीश अग्रवाल, संदीप बंसल, अमान शेख, मो. जीशान, दिनेश सती, बीएस बोरा, सलमान सिद्दीकी, कैलाश जोशी आदि शामिल रहे।