AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के भतरोंजखान थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया।
थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौंजखान थाने की पुलिस टीम ने आरोपी दीपक कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम करणपुर, थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। मामला एनडीपीएस एक्ट बनाम रोशन लाल आदि से संबंधित है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गंगा राम गोला व हेड कांस्टेबल शादाब खान शामिल रहे।