✍️ देर रात अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा थानांर्गत हुआ हादसा
✍️ रात घंटों तक चला रेस्क्यू अभियान, घायलों व शवों को निकाला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत देर रात जिलांतर्गत एक बड़ा हृदय विदारक हादसा हो गया। लमगड़ा—पिथौरागढ़ मोटरमार्ग में एक वैगनार कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे करीब सौ मीटर जा गिरी। जिससे उसमें सवार चालक समेत 03 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। मृतक व घायल पिथौरागढ़ जिले के हैं।
हादसा रात करीब 10 का है। वैगनार कार संख्या यूके 05टीए 4577 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी कि लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरु किया। बारिश के तरबतर जमीन, रात का वक्त, जंगल का मामला व फिसलन से रेस्क्यू कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसलिए रात घंटों रेस्क्यू कार्य चला। काफी मशक्कत के बाद घायल 02 युवकों व 01 बच्चे को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा भेजा गया। वाहन में शामिल एक महिला व एक युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शवों को भी खाई से निकाल लिया गया। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान चालक की भी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया रोड के अचानक धंसने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है। जिस जगह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां रोड धंसी हुई थी।
हादसे के मृतकों की सूची
1- चालक प्रेम कुमार पुत्र हरीश राम (35) निवासी ग्राम डोबरा, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
2- सुनीता देवी पत्नी रवि लाल (33) निवासी वार्ड नंबर 06, कुमौड़ पिथौरागढ़।
3- कु. रजनी पुत्री रविन्द्र कुमार (23) निवासी ग्राम पैकटिया, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
हादसे में घायलों का विवरण
1- आशीष कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार (19) ग्राम पैकटिया, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
2- आरुष कुमार पुत्र रवि लाल (7) निवासी वार्ड नंबर 06, कुमौड़, पिथौरागढ़।