HomeUttar Pradeshवृंदावन : बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से 2...

वृंदावन : बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर साल में एक बार होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिये भारी भीड़ जुटने से शनिवार को रात में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम सात श्रद्धालुओं के घायल होने की भी सूचना है।

दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने आज बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय यह दर्दनाक घटना हुयी। अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं ने दम घुटने की शिकायत की। जिसकी वजह से 02 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 07 लोगों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व पर कृष्ण जन्म के बाद साल में सिर्फ एक बार मंगला आरती होती है। इसमें शामिल होने के लिये मंदिर में शुक्रवार को रात से ही भारी भीड़ जुट गयी थी। इस दौरान मंदिर में तैनात पुलिस बल भी भीड़ के आगे बेबस नजर आया। सूत्रों के अनुसार हादसे के समय मंदिर में जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

एसएसपी मथुरा ने बताया, मथुरा के बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान, मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया, जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई। चूंकि उनकी भारी भीड़ थी, इसलिए परिसर के अंदर नमी के कारण कई लोगों का दम घुट गया। 2 लोगों की जान गई।

सीएम योगी ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में बांके बिहारी हादसे पर दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने ट्वीट किया, मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

सीएमओ ने ट्वीट किया, “सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है, और कड़े इंतजाम किए जाएं…”

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub