राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबांज में मतदाता एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम

📌 भावी मतदाताओं को किया सूचीबद्ध सीएनई रिपोर्टर पनुवानौला/अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबांज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत ‘चुनावी साक्षारता…

राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबांज



📌 भावी मतदाताओं को किया सूचीबद्ध

सीएनई रिपोर्टर पनुवानौला/अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबांज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत ‘चुनावी साक्षारता क्लब’ (Electoral Literacy Club) का गठन किया गया।

कार्यक्रम में भावी मतदाताओं को चिन्हित कर सूचिबद्ध किया गया। इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेस्डर डा. दीपाली कनवाल के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवायें। इस हेतु अपने स्थानीय बीएलओ से संपर्क कर मतदाता पहचान बनवा लें।

नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेस्डर जसवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वीप व चुनावी साक्षरता क्लब की सामान्य जानकारी प्रदान करी। इस अवसर पर सुमन, रोशनी, मनीषा, हिमांशु, पिंकी, भावना आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, अधिकारियों से ली गौरीकुंड हादसे की अपडेट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *