👉 द हंगर प्रोजेक्ट संगठन की महिलाएं विधायक से मिली
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: जिले के स्वास्थ्य केंद्र व शिक्षण संस्थानों में सीसीटीबी लगाने की मांग मुखर होने लगी है। द हंगर प्रोजक्ट संगठन से जुड़ी महिलाओं ने इस समस्या को लेकर विधायक सुरेश गड़िया से मिले। जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
महिलाएं मंगलवार को विधायक गड़िया के आवास में पहुंची। यहां अपनी समस्या का ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में महिला रोग विशेषज्ञ तैनात करने की मांग की। सूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति, इंटर कॉलेज में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने, जन औषधि केंद्रों में पर्याप्त दवा रखने, ग्रामीण क्षेत्र में संचार सुविधा बहाल करने, रैथल-भयूं सिंचाई नहर ठीक करने की मांग की है। उत्तरौड़ा ग्राम पंचायत में 20 एससी परिवार तथा चार सामान्य जाति के लोग रहते हैं। यहां यातायात की आज तक सुविधा नहीं है। जिला योजना से सड़क बनाने की मांग भी प्रमुखता से रखी। विधायक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को प्रमुखता से दूर किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व बलॉक प्रमुख मनोहर राम, ग्राम प्रधान तारा टाकुली, प्रेमा देवी, विमला देवी, शशि शाही, हेमलता देवी, मुन्नी टाकुली, बसंती कपकोटी, तारा दानू, बीना बघरी आदि मोजूद रहे।