गौ वंश हत्यारों के पक्ष में बयान देने का आरोप
सीएनई रिपोर्टर रानीखेत
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने गौ वंश हत्यारों के पक्ष में बयान देने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करते हुए उनका पुतला दहन किया।
शुक्रवार दोपहर गांधी चौक पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म की देवभूमि हरिद्वार में गौ वंश की तस्करी अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़े गए गौ वंश तस्करों को विधायक उमेश कुमार खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं, जो सनातन धर्म के लिए गंभीर आघात है।
जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन पंत ने कहा कि उत्तराखंड की धरती पर किसी भी कीमत पर गौ हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि ऐसा दोबारा हुआ तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नवल पांडे, उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह मनराल, कैलाश अधिकारी, गिरीश भगत, मनोज अग्रवाल, कमल आर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

