Viral Video : यात्री और पुलिस में झड़प, घसीटते हुए ले गई पुलिस

CNE DESK/उत्तराखंड के हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कई पुलिस कर्मी एक परिवार के साथ…

यात्री और पुलिस में झड़प, घसीटते हुए ले गई पुलिस

CNE DESK/उत्तराखंड के हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कई पुलिस कर्मी एक परिवार के साथ आए व्यक्ति को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इस दौरान परिवार की महिलाएं उन्हें छोड़ने की गुजारिश कर रही हैं। यही नहीं वहां खड़ी लोगों की भीड़ भी बार—बार पुलिस कर्मियों से कहते दिख रहे हैं कि यह फैमली के साथ आए हैं, इन्हें छोड़ दो। इनके साथ ऐसा मत करो।

हालांकि इस संबंध में एक अन्य वीडियो भी अब सामने आया है। जिसमें यह यात्री पहले पुलिस के दरोगा के साथ अभद्रता करता दिखाई दे रहा है। उसके द्वारा दरोगा को धमकी भी दी गई।

दरअसल यह मामला रविवार का है। जब गंगा दशहरा स्नान के दौरान यात्री और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की हुई। भारी ट्रैफिक जाम के बीच कार सवार एक परिवार और पुलिसकर्मी आपस में उलझ पड़े।

बताया जा रहा है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर पुलिस ने एक कार सवार को गाड़ी हटाने के लिए कहा था। जिस पर कार सवार ने दरोगा के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस के कई जवान एकत्रित हुए और सब उस व्यक्ति पर टूट पड़े। पुलिस ने मेरठ से आए इस यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इधर इस मामले में सफाई देते हुए एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा है कि यात्री की ओर से पहले अभद्रता की गई थी। उसके पास से एक अवैध असला भी बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *