मोटाहल्दू न्यूज : पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा विपिन का शव, कुछ देर में निकलेगी अंतिम यात्रा, कल हादसे में हुई थी मौत
मोटाहल्दू। कल शाम तीनपानी में डंपर की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए विपिन पपोला का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके आवास पर पहुंच गया है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उसके घर पर आ डटे हैं। कुछ देर बाद उसकी अंतिम यात्रा रानीबाग के चित्रशिला घाट के लिए रवाना होगी।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत आए कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में भेजे गए
कल शाम को गौलापार में अपनी ससुराल में आयोजिहत एक विवाह समारोह से लौटते समय विपिन तीन पानी के पास एक बेकाबू डंपर की चपेट में आ गया था। पुलिस ने उसके शव को पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। विपिन का विवाह इसी वर्ष 29 अक्टूबर को हुआ था। फत्ताबंगर के मोतीनगर के रहने वाले विपिन के पिता का मोतीनगर में समोसे छोले की दुकान है। विपिन व्यवहार कुशल युवक था, उसकी इस प्रकार मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कोरोना से जिले में दसवीं मौत, गरूड़ के 75 वर्षीय कोरोना पीजिटिव बुजुर्ग ने तोड़ा दम
सुनो कहानी में आज सुनें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के कथाकार महाबीर रंवाल्टा की कहानी गंध, सुनकर न दहल जाएं तो कहिएगा