बारिश से धंस गई VIP Road, प्रशासन ने रोकी वाहनों की आवाजाही रोकी

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल उत्तराखंड में मानसून के आने के बाद से बारिश का क्रम जारी है। विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की सूचना है। नैनीताल…

बारिश से धंस गई VIP Road



सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

उत्तराखंड में मानसून के आने के बाद से बारिश का क्रम जारी है। विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की सूचना है। नैनीताल में नगर की वीआईपी सड़क राजभवन मार्ग पर ड्रम हॉल के समीप बारिश से धंस गई। जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी है।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल में विगत 10 घंटे से बारिश का क्रम जारी है। कई सड़क मार्गों पर मलबा आने की सूचना है। जनपद की 21 सड़कें बंद हो चुकी हैं। अल्मोड़ा हाईवे पर भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी की मदद से जगह-जगह सड़क खोली जा रही है।

नैनीताल के डीएसबी के मुख्य गेट तथा ड्रम हॉल के समीप भू-कटाव के बाद से यहां मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस बीच एक बार फिर डीएसबी परिसर के ऊपर ड्रम हॉल क्षेत्र में सड़क धंस गई है। सड़क मार्ग के नीचे आबादी वाला हिस्सा है।

सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से क्षेत्र में ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया गया है। आज बुधवार सुबह बारिश के कारण सड़क का आधा हिस्स टूटकर गिर गया। लोनिवि के सहायक अभियंता पीसी उप्रेती ने बताया कि पिछले साल संबंधित क्षेत्र में भू-कटाव हुआ था। जिसे दुरुस्त करने के लिए दैवीय आपदा के तहत 5.78 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

अल्मोड़ा जिले में अवकाश घोषित, कल बंद रहेंगे विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र

फलों के राजा आम को खाने के फायदेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *